Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर चला 128 वें चरण का सफाई अभियान

० लगभग 2 कुंतल अपशिष्ट एकत्रित कर आग द्वारा नष्ट किया

० पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत यमुना तट पर विद्युत शवदाह गृह की स्थापना पर हुआ विचार विमर्श

✍️ आकांक्षा सक्सेना

औरैया, (उ.प्र) : एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु विगत 7 वर्षों से अनवरत अंत्येष्टि स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 6 मार्च 2022 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से यमुना तट पर 128 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों द्वारा सफाई यंत्रों के सहयोग से लगभग 2 कुंतल कचरा व अपशिष्ट एकत्रित कर आग द्वारा नष्ट किया गया, सफाई अभियान के उपरांत यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत यमुना तट पर विद्युत शवदाह गृह की स्थापना पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श किया गया, बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि यमुना तट, औरैया पर शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के दिवंगत लोगों की लगभग 10 अंत्येष्टिया प्रतिदिन होती है, सभासद छैया त्रिपाठी ने कहा कि एक अंत्येष्टि में लगभग 2 कुंतल लकड़ी का उपयोग किया जाता है, इस प्रकार एक ही स्थान पर केवल एक ही दिन में 10 अंत्येष्टियों में लगभग 20 कुंतल लकड़ी का उपयोग होता है, पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत विद्युत शवदाह गृह की स्थापना होने पर प्रतिदिन 20 कुंतल लकड़ी का उपयोग बचाया जा सकता है, प्रायः देखा गया है कि प्रतिवर्ष पौधों के लगाने का आंकड़ा अपेक्षाकृत बहुत कम होता है, एक पौधा 50 वर्षों से अधिक समय में विशाल वृक्ष का रूप धारण कर पाता है, जबकि चंद्र घंटों में उसे काटकर उसका अस्तित्व समाप्त कर दिया जाता है, प्रकृति की अनमोल धरोहर जंगलों व वनों से अंधाधुंध लकड़ी के कटानों से पर्यावरण का संतुलन निरंतर बिगड़ता जा रहा है, जबकि प्रकृति प्रदत्त पर्यावरण से ही स्वस्थ व निरोगी मानव जीवन की कल्पना की जा सकती है, समिति के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के चलते प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से यमुना तट, औरैया पर विद्युत शवदाह गृह स्थापित कराने की मांग की हैं। अभियान व बैठक में प्रमुख रूप से मनीष पुरवार (हीरु), राकेश गुप्ता (बैंक वाले), रानू पोरवाल, सौरभ पोरवाल, जूनियर शाखा अनमोल के सक्रिय सदस्य अजय पोरवाल, भाजपा नेता दीपक सोनी, आनन्द गुप्ता (डाबर), कपिल गुप्ता, सभासद पंकज मिश्रा, आदित्य पोरवाल, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, आदित्य लक्षकार, मयूर लक्षकार, रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।

Related posts

Metro in Kanpur- ख़त्म हुईं इंतजार की घड़ियाँ! मेट्रो से रोशन कानपुर की सरजमीं; सिग्नल और दरवाजों का हुआ परीक्षण

Khula Sach

Mirzapur : शॉर्ट सर्किट से लगी आग से खड़ी फसल से जलकर हुआ खाक

Khula Sach

सेंट विल्फ्रेड कॉलेज आफ लॉ में राष्ट्रीय मूट कोर्ट का आयोजन

Khula Sach

Leave a Comment