Khula Sach
अपराध ताज़ा खबर देश-विदेश

Mumbai : महिला ने अमेरिका से पुलिस को फोन कर पिता को आत्महत्या करने से रोका

मुंबई : माटुंगा में आत्महत्या की कोशिश करने वाले 74 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने समय रहते तब बचा लिया जब उसकी अमेरिका में रह रही बेटी ने स्थानीय पुलिस को फोन कर हो रही घटना की सूचना दी।

टेक्सास में रहने वाले व्यक्ति की 42 वर्षीय बेटी ने आज शाम पांच बजे इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया , जिसपर तात्परता दिखाते हुए पुलिस ने मौके पे तुरंत पहोच कर उस व्यक्ति की जान बचाई और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार माटुंगा निवासी व्यक्ति ने यह कदम उठाने से पहले अपनी बेटी को सूचित किया था, और उसे यह भी बताया था कि उसने एक सुसाइड नोट लिखा है और एक वसीयत भी बनाई थी।

जिसके तुरंत बाद उसकी बेटी ने पुलिस को सूचित किया और उस व्यक्ति की जान बचाना संभव हो सका।

Related posts

अडथळ्यांना कौशल्याने पार करणारा : स्नेहलचा यशाचा प्रवास

Khula Sach

लॉकडाउन के बाद फिर से काम करने से बहोत खुश हूँ : रुद्र कौशिश

Khula Sach

Mirzapur : कोविड-19 टीका करण से संबंधित प्रथम चरण के टीकाकरण का चुनार तहसील टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

Khula Sach

Leave a Comment