Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

अभिनेता स्व जवाहर ताराचंद कौल चौक का उद्घाटन

रिपोर्ट : काली दास पाण्डेय

मुंबई : उपनगर मलाड पश्चिम में गुजरे जमाने के अभिनेता स्व जवाहर कौल की स्मृति में महाविकास अघाड़ी सरकार के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा, फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी और भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी की उपस्थिति में ‘अभिनेता जवाहर ताराचंद कौल चौक’ का उद्घाटन किया।

विदित हो कि अभिनेता जवाहर ताराचंद कौल 1947 से 1989 तक फिल्मों में काफी एक्टिव रहे। रईस (1947), खिलाड़ी (1948), आज़ादी की राह पर (1948), खिड़की (1948), भिखारी (1949), गरीबी (1949), शीश महल (1950), अपनी छाया (1950), घायल (1951), दाग (1952), पहली झलक (1955),  एक शोला (1956), लाल बत्ती(1957), कठपुतली (1957), देख कबीरा रोया (1957), भाभी (1957), एक झलक (1957), अदालत(1958), साहब बीबी गुलाम (1962), पापी (1977), मुक्ति (1977), द नक्सलाईट (1980), बंटवारा (1989), आखरी बदला (1989) और गीता गोविन्दम (2018) जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता जवाहर ताराचंद कौल का जन्म 27 सितंबर 1927 को काश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था।

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के परिवार से जुड़े अभिनेता जवाहर ताराचंद कौल जवाहर कौल एक अच्छे अभिनेता ही नहीं समाज सेवक भी थे। उनका निधन 15 अप्रैल 2019 को 91 वर्ष की उम्र में हो गया था। स्व कौल ने अपने जीवनकाल में हमेशा  समाज की चिंता की और शिक्षा को बढ़ावा दिया। आज उनके पुत्र प्राचार्य अजय कौल उसी मुहीम को आगे बढ़ाते हुए कार्य कर रहे है। अजय कौल अपने एन जी ओ एकता मंच व चिल्ड्रेन वेल्फेअर सेंटर व हाईस्कूल के माध्यम से समाज और देश हित में कार्य करते हुए शिक्षा को हर वर्ग तक पहुंचाने में लगे हैं।

Related posts

फोनपे ने अपने प्लेटफॉर्म पर बेचीं 1 मिलियन से अधिक दोपहिया बीमा पॉलिसी 

Khula Sach

“तिमनासा अपने पूरे रौबदार अंदाज के साथ लौट आयी है”, ‘बालवीर रिटर्न्स’ में वापसी करने पर पवित्रा पूनिया ने यह बात कही

Khula Sach

आज दिव्यांग अपने हौसले तथा विज्ञान के संसाधनों के द्वारा दिव्यांगता के प्रभाव से आसानी से बाहर आ सकते हैं : डॉ कमलेश पांडेय

Khula Sach

Leave a Comment