Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

Mumbai : गुजरात विधान सभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने मुंबई में ” ग्लोबल कच्छ ” के  कार्यक्रम में ग्लोबल वाटर संग्रह के लिए किया प्रेरित

निमाबेन आचार्य ने कहा मुंबई में रहने वाले गुजरात का वतन प्रेमी कच्छी समाज ने हर क्षेत्र में गुजरात का मान सम्मान और नाम ऊंचा किया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से कच्छ अब विकास की प्रगति पथ पर है – निमाबेन  आचार्य

रिपोर्ट : शकील शेख

मुंबई : महानगर के मुलुंड स्थित महाकवि कालिदास नाट्य मंदिर में गुजरात विधान सभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य सोमवार 21 फरवरी 22 को ” ग्लोबल कच्छ ” के कार्यक्रम में उपस्थित हुई और ग्लोबल वाटर संग्रह के लिए लोगों को प्रेरित किया उन्होने कहा कि जल ही जीवन है और ग्लोबल वाटर संग्रह करना हम सब का दायित्व है , निमाबेन ने कहा कि कच्छ को आज बहुत कुछ मिला है एक समय ऐसा था जब कच्छ में पानी की बहुत बड़ी समस्या हुआ करती थी लेकिन अब वैसा नहीं है कच्छ में पानी संग्रह के लिए डैम भी बनाए गए हैं और कुओं वा तालाबों की खुदाई का कार्य भी बड़े पैमाने पर किया गया है उन्होने कहा कि भूकंम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ का बहुत विकास किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से कच्छ अब विकास की प्रगति पथ पर अग्रसर है।

गुजरात विधान सभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल संग्रह करनेके लिए कच्छ में डैम और तालाब बहुत है और सुजलाम सुफलाम योजना के अंतर्गत हर चौमासी के पहले तालाब का कार्यक्रम होता है  कच्छ के गांव गांव में जल संग्रह करने के लिए और तालाब की साफ सफाई , रख रखाव अभियान के तहत ग्रामीणों को हम जागरूक भी करते हैं उन्होने आगे बताया कि कच्छ में अडानी ग्रुप ने कच्छ के बॉर्डर पर 67 हेक्टर जमीन पर बिजली उत्पादन प्रोजेक्ट का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और 30 हजार मेगावट बिजली यहां उत्पन्न होगी जो पूरे देश में सप्लाय होगी ।

निमाबेन आचार्य ने ” ग्लोबल कच्छ ” संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है और इस तरह की सामाजिक कार्य अभियान में गुजरात सरकार उनका हमेशा सहयोग करेगी, उक्त अवसर पर दीपक भानुशाली, सी ए नवीन शाह, आमदार प्रद्युमन सिंह जड़ेजा (अबडासा विधान सभा – गुजरात), आमदार मिहिर कोटेचा (मुलुंड विधान सभा – मुंबई), और मनोज कोटक (सांसद – उत्तर पूर्व मुंबई) उपस्थित हुए ।

Related posts

Mirzapur: विवादों के घेरे में जनता इंटर कॉलेज का चुनाव

Khula Sach

एक बार फिर वरिष्ठजनों के चेहरों की मुस्कान बना बीइंग रेस्पॉन्सिबल; नए डे केयर सेंटर का शुभारंभ

Khula Sach

Muzaffarnagar : साहित्य के इतिहास में रोज नए नए आयाम घढ़ रहे हैं गली गली कपड़ों की फेरी करने वाले महेश राठौर ( सोनू)

Khula Sach

Leave a Comment