Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेशराज्य

Mumbai : हिरजी भोजराज चौक नामकरण

मुंबई: माटुंगा सेंट्रल इलाके में वार्ड क्रमांक 172 के श्रद्धानंद मार्ग, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मार्ग और रफी अहमद किडवाई मार्ग के जंक्शन पर हिरजी भोजराज चौक का नाम दिया गया। के.वी.ओ. समाज के माहिम में रहने वाले ऋषभ मारु ने मुंबई अमरदीप पत्र को दिए एक इंटरव्यू में कहा के 107 साल पहले कच्छी विसा ओसवाल समाज के हीरजी भोजराज गालाजी ने छात्रालय और माटुंगा बोर्डिंग की स्थापना की थी। कच्छ में पढ़ाई को लेकर कोई सुविधा ना होने पर मुंबई माटुंगा बोर्डिंग की स्थापना की थी। उनके शैक्षणिक कार्यों के लिए इस चौक का उद्घाटन हीरजी भोजराज परिवार के सदस्यों के हाथों किया गया। स्थानिक नगर सेविका श्रीमती राजेश्री राजेश शिरोड़कर ने इस चौक को महानगर पालिका से पास करवाया।

इस कार्यक्रम में स्थानीय नगर सेविका भाजपा श्रीमति राजेश्री राजेश शिरोडकर माटुंगा की नगर सेविका श्रीमति नेहलबेन शाह, श्री हीरजी भोजराज गाला परिवार से श्री रमेश मोरारजी कुंवरजी गाला, श्री भार्गव रमेश मोरारजी गाला, श्रीमति रसिका बेन अश्विन गाला, कुमारी हितेषी राजेश प्रवीण गाला, श्री राज किशोर मोरारजी गाला, श्री वैभव भाईलाल वोरा (वार्ड अध्यक्ष 172 भाजपा), श्री अतुल भेदा (प्रेसिडेंट माटुंगा बोर्डिंग ), श्री जयंतीलाल चंपकलाल शाह (अध्यक्ष मेराऊ महाजन), श्री गांगजी लीलाधर देढ़िया, श्री निलेश दामजी शाह, श्री शांतिलाल मारु, श्री नवीन शाह, श्री कीर्ति सावला, श्री कांतिलाल काराणी, श्री निखिल हरिया, श्री राजेश गाला, दिनेश हेमराज विसरीया, कुणाल लक्ष्मीचंद (सामाजिक कार्यकर्ता), किशोर मणिलाल गाला (वार्ड उपाध्यक्ष 172 भाजपा), कौशिक जयंतीलाल छेड़ा, प्रकाश शांतिलाल गाला, ‘ बहेना ‘ संस्था व कच्छ जन जागृति अभियान के कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाया और इस चौक का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन धीरज छेड़ा एकलवीर ने किया था।

Related posts

Mirzapur : मृत युवक व परिजनों और आमजन के साथ नपाध्यक्ष बैठे सड़क पर, लगा लम्बा जाम, दरोगा निलंबित!

Khula Sach

Mirzapur : अच्छे कर्मों का फल अच्छा मिलता ही है- IG पीयूष कुमार श्रीवास्तव

Khula Sach

फिल्मकार राजेश मित्तल ने पुण्यतिथि के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन और दी श्रद्धांजलि….

Khula Sach

Leave a Comment