ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस पर गांव में जाकर सुनती हूँ जन समस्याएं-प्रियंका पांडेय

रिपोर्ट : शिवबाली राजपूत

विंध्याचल/मिर्जापुर, (उ.प्र.) : संस्कार भारती विंध्याचल इकाई के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने विंध्याचल मल्लहिया बस्ती में जाकर ध्वज फहराया और देश को आज़ादी दिलाने वाले वीर शहीदों और बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा बनाये गए लोकतंत्र (प्रजातंत्र) के संदर्भ में एवं पिछड़े, दलितों के लिए बनाए गए कानून को भी बताया। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

ध्वजारोहण के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैं गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस को गरीब और जरूरतमन्द लोगों के बीच मनाती चली आ रही हूं। इस दिन मैं गरीबों और जरूरतमंदों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और उन्हें तत्काल निस्तारण करना और बड़ी समस्याओं को सम्बंधित उच्चाधिकारियों को अवगत कराना और उसे निस्तारण भी करने के लिए हर सम्भव मदद करती हूं। गंगा घाटों पर भी भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान नाविकों ने अपनी गंगा पार नाव न चलने से करीब सात हजार परिवार के लोग रोजी रोटी के लिए अपना शहर छोड़ अन्य राज्यों में पलायन कर रहे है। जिसको देखते हुए उन्होंने उच्चाधिकारियों से इस संदर्भ में बात करने के लिए कहा तत्काल कोई न कोई हल निकालने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »