
मिर्जापुर, (उ.प्र.) : स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 16 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे महुअरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर सामूहिक वंदे मातरम् गान का आयोजन किया गया है । यह जानकारी नगर संयोजक डॉ. भूपेंद्र सिंह ने दी ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में तमाम नागरिकों के साथ ही विभिन्न संस्था और विद्यालय के छात्र शामिल होगें । कार्यक्रम का उद्देश्य आज की पीढ़ी को अपने राष्ट्रनायकों से परिचित कराना है । जिन्होंने देश के लिए सर्वस्व अर्पित किया हैं । आज पूरा भारत राष्ट्रवाद की तरफ बढ़ रहा है और यह हम सभी का दायित्व है की स्वाधीनता के 75 वीं वर्षगांठ पर सामूहिक वंदे मातरम् गान में उपस्थित होकर राष्ट्र नायकों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें । इस मौके पर आयोजित बैठक में अमृत महोत्सव समिति के जिला सहसंयोजक धर्मराज, सहसंयोजक कृष्ण कुमार, ई० विवेक बरनवाल आदि उपस्थित रहे ।