Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : शासन की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों के प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

प्रदेश स्तर पर रैंकिंग में जनपद में 49 विभाग ए श्रेणी में

एस.एन.एन. ब्यूरो

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों एवं 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि शासन स्तर पर निर्धारित किये जाने वाले श्रेणियों में जनपद विकास कार्यक्रमों में 49 विभाग ए0 श्रेणी, 3 विभाग डी, 5 विभाग डी० श्रेणी तथा 16 विभागों को एन0 श्रेणी में हैं।

जिलाधिकारी ने डी० और एन० श्रेणी वाले विभागों कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कार्यों में तेजी लाते हुये कार्य के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाये ताकि डी० और एन0 श्रेणी को बढ़ाकर बी० श्रेणी में लाया जा सकें। डी० श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों की समीक्षा के दौरान लघु डाल विभाग द्वारा चैक डैमो के निर्माण के में बताया गया कि चेक डैम निर्माण एवं गहरी मध्यम एवं निशुल्क बोरिंग में प्राप्त लक्ष्स के सापेक्ष प्रगति शून्य दिखाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये दिसम्बर माह के अन्त तक सभी लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया। नहरों के टेल तक पानी पहुॅचाना एवं सील्ट सफाई में विभागीय मद के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि नहरी में टेल तक पानी पहुंचाना एवं सील्ट सफाई विभागीय मद के अन्तर्गत राजबहा में सील्ट सफाई के भौतिक लक्ष्य 216.661 किलोमीटर के सापेक्ष प्रगति 80.30 किलोमीटर है जो लक्ष्य के मात्र 37 प्रतिशत है को भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

विद्युत बकायों की वसूली के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सभी सरकारी विभागो विशेषकर प्राथमिक विद्यालयों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा अपने विभाग से प्रयास कर बकाये विद्युत बिलो को तत्काल कराया जाय। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ने बताया के 289053 के सापेक्ष मात्र 18102 जो लक्ष्य के 17.87 प्रतिशत है विभिन्न विभागों द्वारा जमा किया गया है जबकि 251551 लाख विद्युत विभिन्न विभागों में बकाया है। जिसमें सबसे अधिक बैंसिक शिक्षा, जल निगम स्वास्थ विभाग का हैं। निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल के सम्बन्ध में बताया गया कि कोई आवेदन लम्बित नहीं हैं। प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में काफी कम प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे गाँव जिनमें अधिक लोगों का गोल्डन कार्ड नहीं बना हो वहाँ पर कैम्प लगाकर बनाना सुनिश्चित करें। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरुष एवं नसबन्दी की प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया गया इसी प्रकार जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों को 1400 रूपये प्रति लाभार्थी भुगातन के प्रगति कम है जिसे बढ़ाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया।

बैठक में नई सड़को का निर्माण के की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग आर० ई० डी०, जिला पंचायत परिषद, सेतु निगम सहित अन्य विभागों की जानकारी ली गयी। बैठक सामुदायिक शौचालय के अन्तर्गत बताया गया कि 809 लक्ष्य के सापेक्ष 802 पूर्ण करा लिये गये है शेष पर स्थल चयन की कार्यवाही प्रगति पर हैं। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 611 लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ण करा दिया गया है बैठक में हैण्डपम्पो का रिबोर / मरम्मत, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की गयी जिसमें बताया गया कि मासान्त तक 113 के सापेक्ष 105 पंचायत भवन निर्मित है शेष 08 प्रगति पर है बैठक में एन०आर० एल०एम० मनरेगा प्रधानमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, रिक्त दुकानों का व्यवस्थापन, राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना किसा सम्मान निधि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पूर्व दशन / दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण शादीअनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, पोषण अभियान, सामाजिक वानकीकरण सहित अन्य सभी बिन्दुओं पर बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने दिसम्बर तक लक्ष्य प्राप्त करने का दिया।

बैठक में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गयी इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थायो एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ऐसी परियोजनायें जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है किन्तु अभी किन्ही कारणों से हस्तान्तरण नहीं हो सका हैं वे आपस समन्वय स्थापित कर तत्काल हस्तान्तरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें नवीन राजकीय हाईस्कूल कठिनई एवं महुवारी कला दोनों स्कूलों का निर्माण पैक फेड द्वारा पूर्ण करा लिया गया है सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि जाँच टीम द्वारा इंगित कनियों को दूर कराते हुये हस्तान्तरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इसी प्रकार नवीन राजकीय हाईस्कूल तिलाव, ड्रमनगंज, इलिया, शाहपुर, कुसहा एवं खानपुर तथा राजकीय हाईस्कूल दांती, समाजवादी अभिवन विद्यालय भोजपुर पहाड़ी विन्ध्याचल में समेकित पर्यटन विकास कार्य को पूर्ण करा लिया गया है जिसे हस्तान्तरण की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए० श्री अनय मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री कैलाश नाथ एवं शशिकान्त, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राजीव सिंघल, प्रभागीय वनाधिकारी श्री पी०एस० त्रिपाठी के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Mumbai : 10 सेंटर पर पहले दिन 1 हजार 926 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया टीका

Khula Sach

Mirzapur : शहीद उद्यान में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि और कवि सम्मेलन आज

Khula Sach

Mirzapur : राजस्थान के राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर किया गया रूट डायवर्जन

Khula Sach

Leave a Comment