
वार्ड अध्यक्ष 181 (अल्पसंख्यक विभाग) व समाज सेवक सहबाज अहमद के जन्मदिन के अवसर पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
रिपोर्ट : शकील शेख
मुंबई : वार्ड क्रमांक 181 कॉंग्रेस नगर सेविका श्रीमती पुष्पा कोली ने मुंबई कॉंग्रेस वार्ड अध्यक्ष 181 (अल्पसंख्यक विभाग) व समाज सेवक सहबाज अहमद शेख का जन्मदिन अंटाप हिल शांती नगर के अपने कार्यालय में मनाया ।
नगर सेविका पुष्पा कोली ने सहबाज अहमद के कामों की बहुत प्रशंसा किये पुष्पा कोली ने कहा कि सहबाज अहमद वार्ड स्तरीय कार्यों में हमेशा सक्रिय रहते हैं और मुंबई कॉंग्रेस पार्टी द्वारा दिये गए दाईत्व को बखूबी निभाते हैं और कॉंग्रेस का कर्मठ कार्यकर्ता के रुप में अपनी भूमिका को साकार करते हैं ।
मुंबई कॉंग्रेस वार्ड अध्यक्ष 181 (अल्पसंख्यक विभाग) सहबाज अहमद शेख का जन्मदिन कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक मनाया और मिठाइयां भी बांटी, उक्त अवसर पर जमील खान (ब्लॉक अध्यक्ष), हसन भाई, एजाज अहमद, शाहरुख, गुड्डू, दस्तगीर और महिला तालुका अध्यक्ष शबनम बानू, सालिया रुखसाना, शाहीन टीचर , रफीक इकरार , कल्लू भाई व पत्रकार रिज़वान शेख (समर इंडिया न्यूज) एवं पत्रकार शकील शेख (दैनिक मुंबई अमरदीप) तथा कांग्रेस के वरिष्ठ, युवा, महिला कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित हुए ।