Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

Poem : “जीने का सहारा बन गया”

✍️ मनीषा कुमारी, विरार, मुंबई

जिंदगी नीरस थी, बस तन्हाई का आलम था
काम ने कभी भी यह अहसास नहीं होने दिया।
क्योंकि व्यस्तता इतनी होती थी कि कभी
कुछ सोचने का वक्त ही नहीं रहता था।

पैसा ही जिंदगी में सब कुछ नहीं होता है
प्यार के बिना सब खाली खाली सा लगता।
चाहती थी कुछ वक्त मेरे लिए भी निकले
पर जब चाहा खेला और किनारा कर लिया।

कहते है वक्त कभी एक सा नहीं रहता है
ऐसा ही कुछ हुआ भी, वक्त ने करवट ली।
कोई जिंदगी में ऐसे समाया की उसका साथ
वक्त पर साथ देने व जीने का सहारा बन गया।

Related posts

निकट भविष्य में आने वाले पांच आइपीओ जिनमें निवेश कर सकते हैं

Khula Sach

एमजी एस्टर अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया बेहतरीन लग्जरी फीचर्स

Khula Sach

कविता : अंधा-युग

Khula Sach

Leave a Comment