रिपोर्ट : रितेश वाघेला
मुंबई : ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने एयर ट्रेवल के लिए एडवायजरी जारी की है। एडवायजरी के अनुसार महाराष्ट्र में किसी भी अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजर के लिए जो रिस्क कंट्री से आ रहा है उसके लिए सात दिन का सरकारी कोरंटाइन लेंटर जरूरी। उन सात दिन में 2 दिन, 4 दिन, और सातवे दिन का रिपोर्ट निगेटिव आना जरूरी।
दूसरे देश से जो रिस्क जोन में नही है उन देशो के लिए निगेटिव रिपोर्ट और 14 दिन का होम कोरंटाइन जरूरी। साथ ही देश के भीतर के यात्रियो के लिए RTPCR रिपोर्ट 48 घंटे में निगेटिव जरूरी या फिर वैक्सीन दो डोज रिपोर्ट, अगर किसी ने गलत जानकारी सरकार को दी उसके खिलाफ मामला दर्ज होगा…