ताज़ा खबरधर्म एवं आस्था

एस्ट्रोलॉजर अभिषेक ने अपनी चमत्कारी आंखों से 26 दिन पहले ही देख ली थी ट्रेन के अंदर भीषण आग!!

अभिषेक सिंघल ने मध्यप्रदेश के मुरैना में ट्रेन की बोगी में भीषण आग लगने की भविष्यवाणी 26 दिन पहले ही कर दी थी!!

जी हां ये सच है कुछ लोगो को होने वाली अच्छी – बुरी घटनाएं पहले ही मालूम हो जाया करती हैं इसमे से एक नाम है अभिषेक सिंघल का जिन्हें बचपन से ही एक अनोखा वरदान प्राप्त है जो अपनी आंखों के सामने कोई भी अच्छी बुरी घटनाएं देख सकते है। अभिषेक जी मात्र 26 दिन पूर्व ही अपनी चमत्कारी आंखों के सामने ट्रेन के बोगी में आग लगते हुए देखा था और उन्होंने तुरंत अपने फेसबुक आईडी पर लाइव आकर लोगो को बताया था की ऐसी कोई घटना जल्द होने वाली है। और 26 दिन बाद ही यानी 26 नवंबर 2021 को मध्यप्रदेश के मुरैना में दुर्ग- उधमपुर ट्रेन के बोगियों में भीषण आग लगी, और इस तरह से अभिषेक जी की भविष्यवाणी सत्य साबित हुई। ऐसे तो अभिषेक जी 11 सालों से फेसबुक पर लगातार भविष्य में होने वाली अच्छी बुरी घटनाओं की जानकारी पोस्ट कर रहे है ताकि लोग होने वाली घटनाएं जान सके। अभिषेक जी का कहना है कि “अगर सरकार मेरी भविष्यवाणी पर ध्यान दे तो भविष्य में होने वाली अनहोनी को होने से रोका भी जा सकता है” अब इनकी बातों से ये तो पता चल रहा है कि अभिषेक जी अगर भविष्य की घटनाएं देख सकते है तो इसका समाधान भी इनके पास जरूर होगा। हमे गर्व है कि हमारे हिंदुस्तान में एक ऐसा एस्ट्रोलॉजर है जो भविष्य देख सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »