Khula Sach
खेल ताज़ा खबर

चीता यज्ञेश शेट्टी ने 27 नवंबर को ब्रूस ली की 81वीं जयंती (बर्थडे) मनाया

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर और मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चीता यज्ञेश शेट्टी, जो कि चीता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष भी हैं, पिछले 12 वर्षों से भारत में बढ़े धूमधाम से ब्रूस ली का जन्मदिन मनाते आ रहे है,इस बार भी 27 नवंबर, 2021 को द सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, अंधेरी (पश्चिम), मुंबई में धूमधाम से सिजो ब्रूस ली का 81 वें जन्मदिन की मनाया।इस अवसर पर चीता जेकेडी टीम द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया तथा अतिथियों द्वारा केक काटा गया व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के लिए सामग्री जैसे कि किताबें,पानी की बोतल,पेंसिल, क्रेयॉन और भोजन वितरित किया गया।इस बार यह कार्यक्रम ग्लोबल वार्मिंग पर समर्पित था।

इसमें इस अवसर पर पटाखे, टायर,प्लास्टिक ना जलाने का ना ही समुद्र या तालाब या जंगल मे फेंकने का,बच्चो को पेड़ ना काटने का,वाहन से ज्यादा साइकिल का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का व पौधा रोपण का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर अशोक शेट्टी निनजूर, हरीश शेट्टी , कस्तूरी वी शेट्टी.पूर्णिमा शेट्टी, राजकुमार बिदावतका (ओ2राइज), शगुन वाघ (मैकन्स इन्फोटेक) पंकज कमल (सैंडस्टोनप्रो), डीएन विषडम ट्री (भुवनेश्वर) इत्यादि लोगों में सम्मलित होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया ।

Related posts

काव्य-संग्रह ‘एक अकेला पेड़’ का विमोचन

Khula Sach

Mirzapur : डस्टबिन का करे प्रयोग, नगर को स्वच्छ बनाने में करे सहयोग- नपाध्यक्ष

Khula Sach

Mirzapur : दवा खाने पर उलटी हो तो घबरायें नहीं – सीएमओ

Khula Sach

Leave a Comment