Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

कंटेंट क्रिएशन पर ट्रेल का मास्टर क्लास

मुंबई : भारत का अग्रणी लाइफस्टाइल सोशल कॉमर्स प्लैटफॉर्म ट्रेल जाने-माने विशेषज्ञों के साथ मिलकर कंटेंट क्रिएशन पर एक मास्टर क्लास का आयोजन करने जा रहा है। इस मास्टर क्लास में पैनलिस्ट के तौर पर पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल एवं अभिनेत्री शोनाली निगरानी तथा ट्रैवल इन्फ्लुएंसर प्रियंका जेना और व्हील्स एण्ड टेल्स के नाम से विख्यात तनवीर ताज शामिल होंगे। भारत की क्रिएटर इकोनॉमी आज लोगों के खरीद के मुख्य फैसलों को मुख्य रूप से प्रभावित करते हैं। इसी के मद्देनजर इस मास्टर क्लास का आयोजन किया जा रहा हैं। यह मास्टरक्लास एक्सक्लूजिव रूप से ट्रेल के ऐप पर 26 नवंबर शाम 5:30 बजे लाइव होगी।

ये इन्फ्लुएंसर्स पिछले सालों के दौरान कंटेंट क्रिएट करने की अपनी यात्रा के बारे में बताएंगे और सुझाव देंगे की किस तरह उभरते कंटेंट क्रिएटर्स उच्च गुणवत्ता का एवं भरोसेमंद कंटेंट बना सकते हैं। कंटेंट क्रिएशन पर इस मास्टर क्लास के साथ ट्रेल क्रिएटर्स को ऐसा प्लैटफॉर्म उपलब्ध कराना चाहता है जहां वे अपने आप को अप्सकिल कर सकेंगे और अपने दर्शकों के लिए रोचक एवं प्रासंगिक कंटेंट बनाने के तरीके सीख सकें।

Related posts

पेटीएम पेमेंट्स का नेतृत्व 6.4 मिलियन उपकरणों के साथ और मजबूत

Khula Sach

बेधड़क गुड़िया के बेधड़क अवतार

Khula Sach

होम लोन के लिए लोन-टू-वैल्यू सबसे महत्वपूर्ण निर्धारक: नोब्रोकर

Khula Sach

Leave a Comment