Khula Sach
अपराधताज़ा खबर

Delhi : दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल व चार मोबाइल बरामद

✍️ अनीता गुलेरिया

दिल्ली : सुल्तानपुरी एसीपी मिहिर सकारिया के दिशा-निर्देशन में राजपार्क थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में ड्यूटी पर गश्त व सादे कपड़ों में इलाके में बेवजह घूम रहे संदिग्धो के प्रति खुफिया जानकारी जुटाते हुए राजपार्क पुलिस द्वारा शातिर मजरिमो पर धरपकड़ लगातार जारी है। मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में रात गश्त दौरान जैसे ही कांस्टेबल जगदीश और सुरेंद्र मंगोलपुरी नावारिया-पार्क के गेट पर थे । रात सवा दस बजे के करीब रिंग रोड की तरफ से मोटरसाइकिल साइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को आते देखा गया पुलिस ने जैसे ही चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो दोनों रूकने की बजाय (यू-टर्न) लेते हुए वापिस पीछे की तरफ भागने लगे । पुलिस ने दोनो का मुस्तैदी पूर्वक पीछा किया,महज कुछ दूरी पर दोनों की बाइक का संतुलन बिगड़ते ही दोनों सड़क पर गिर गए । पुलिस द्वारा दोनों को दबोचकर मौके पर ली तलाशी दौरान दोनों युवकों से चार चोरी के मोबाइल व दो बटनदार चाकू बरामद हुए । पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर वह बाइक के दस्तावेज नहीं दिखा पाए । पुलिस ने जांच मुताबिक पांच फ़रवरी को प्रेम नगर से चोरी की हुई बाइक जब्त कर दोनों मुजरिमो को पुलिस हिरासत में ले लिया ।

बाहरी जिला डीसीपी परविंदर सिंह अनुसार पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की पहचान गुरदीप (34) सुल्तानपुरी निवासी, जो पहले से चोरी-लूटपाट के दो मामलों में लिप्त है। दूसरा कपिल (22) निवासी जी-ब्लाक नांगलोई से है। इस पर पहले से चोरी-लूटपाट के चार मामले दर्ज हैं । पुलिस कड़ी पूछताछ दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया वह शाही-जिंदगी जीने के शौकीन थे व कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए दोनों एक साथ चोरी-लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देते थे । चोरी किए मोबाइलों को यह दिल्ली के विभिन्न-इलाकों में खरीदारों को सस्ते-दाम पर बेच देते थे। पुलिस आईपीसी और आर्म्स-एक्ट तहत मामला दर्ज कर दोनो सेे गहन-तफ्तीश के जरिए अन्य मुजरिमो तक धरपकड़ बनाने की फिराक में जुटी हैै। इस तरह पुलिस ने दोनों शातिर मुजरिमों को दबोचते हुए एक साथ चोरी के पांच मामलों का किया खुलासा जो क़ाबिले तारीफ है।

Related posts

Mirzapur : नये साल में बाल विकास विभाग के लिये सौगात, 18 आंगनबाड़ी केन्द्र मिल

Khula Sach

कविता : तुम घरो में महफ़ूज़ रहना, तों ही हम सीमा पे महफ़ूज़ है

Khula Sach

पेटीएम ने 6.8 मिलियन उपकरण तैनात किए

Khula Sach

Leave a Comment