Khula Sach
अन्यताज़ा खबर

तलाश अभी बाकी है…

  • प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका), ग्वालियर, मध्य प्रदेश

क्यों अजनबी सा है शहर
किसका इंतजार बाकी है
धू धू करके जल रहा मन
तलाश अभी बाकी है।।

कहने को तो सब अपने है
आसमान साथ है लेकिन
मेरे हिस्से की जमीं बाकी है
तलाश अभी बाकी है।।

हलचल सी कुछ है कहीं
उठ रहा तूफान धीमे धीमे
सुकून है की जिंदा हूं पर
तलाश अभी बाकी है।।

बहुत कुछ कर गुजरने को
रफ्ता रफ्ता कदम उठाए हैं
हालत हुए अब तो ये खुद की
तलाश अभी बाकी है ।।

ना शिकवा है मुझे किसीसे
ना शिकायत है अब कोई भी
मैं मशरूफ हूं खुदा की बंदगी मैं
तलाश अभी बाकी है।।

देकर मुझे परेशानियां इतनी
तजुर्बे का हर पाठ पड़ा दिया
वो खुदा है कहां करना है शुक्रिया
तलाश अभी बाकी है।।

Related posts

इनफिनिक्स ने नया पॉवर पैक्ड ‘स्मार्ट5’ लॉन्च किया

Khula Sach

Mirzapur : चुना दरी फाल में एक सैलानी डूबा

Khula Sach

Poem : माँ तेरे हजार स्वरूप हैं…

Khula Sach

Leave a Comment