Khula Sach
अन्यताज़ा खबर

कितना बदल गये हो तुम

– मनीषा कुमारी, मुंबई, महाराष्ट्र

मेरे बिना तुझे एक पल गवारा नही था।
बिना बात किये तुम्हारा दिन ढलता नही था ।।
आज बिना बात किये कैसे तुम रह लेते हो ।
मेरे बिना कैसे तुम अब जी लेते हो ।।

कितना बदल गये हो तुम …

हर सासों में मुझे ही महसूस करते थे ।
हर महफ़िल में मेरे ही चर्चे तुम करते थे ।।
हवाओं से भी मेरी ही बाते करते थे ।
आज सब मेरे बिना कैसे आहे भरते हो ।।

कितना बदल गये हो तुम …

तुझे तो आदत थी मेरे संग घूमने जाने की ।
तूझे तो ख्वाहिश थी मेरे साथ जीवन बिताने की ।।
आज गैरो के बाहों मे कैसे सुकून से सोते हो ।
गैरों के जुल्फों को कैसे आज सवारते हो ।।

कितना बदल गये हो तुम …

Related posts

Poem : शुचि काव्य में ढलती गई

Khula Sach

संगीतकार दिलीप सेन द्वारा चीता यज्ञेश शेट्टी को ’12वें महाराष्ट्र प्रेस्टीजियस रत्न अवार्ड-2021′ से सम्मानित किया गया

Khula Sach

वृद्धजनों की सहायता के लिए डॉ. बत्रा’ज फाउंडेशन की पहल

Khula Sach

Leave a Comment