Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : नगर में बंदर पकड़ने मथुरा से आयी टीम

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बन्दरों के आतंक को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जायेगा। यह जानकारी पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने दी बताया कि इसके लिए मथुरा की टीम मोहल्लों का चक्रमण कर जल्द ही धर पकड़ आरम्भ करेगी । बन्दर को पकड़ने के बाद उन्हें आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया जायेगा ।

नगर के कटरा बाजीराव मोहल्ले में कभी नजर आने वाले बन्दर अब नगर के सभी मोहल्लों में नजर आ रहे हैं। बंदरों के आतंक और हमले के चलते कई लोगों के जख्मी होने के बाद नगर पालिका परिषद ने मथुरा से बन्दर पकड़ने वाली टीम को बुलाया है। टीम लीडर फुरकान ने बताया कि उसके परिवार में तीन पीढ़ी से बन्दर पकड़ने का काम करते आ रहे हैं। बंदरों को किसी प्रकार हानि पहुंचाए बगैर उन्हे पिंजड़े में पकड़ कर जंगल में छोड़ते आ रहे हैं। जिले में बंदरों को पकड़ने के बाद उन्हें शहर से दूर जंगल में छोड़ा जायेगा।

मनोज जायसवाल ने कहा कि अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद ही नगर के विकास के लिए जो सपना देखा था। उसमे से एक बन्दरों के आतंक से लोगों को मुक्त करना भी शामिल हैं। जिस पर कार्य आरम्भ कर दिया गया है।

Related posts

Mirzapur : जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत जनपद के दूरस्थ ग्राम में निर्माणाधीन पाईप पेयजल योजना का किया निरीक्षण

Khula Sach

भारत में ट्रैवेल करना पसंद करते हैं अमेरिका, यूके और कनाडा के पर्यटक

Khula Sach

पिछले 10 वर्षों में सेंसेक्स ने बजट के दिन कैसा प्रदर्शन किया है?

Khula Sach

Leave a Comment