Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : चेक डेमो के निमार्ण में गुणवत्ता पर दे ध्यान – जिलाधिकारी

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पटेहरा विकास खण्ड अन्तर्गत अपने भ्रमण के दौरान तीन निर्माणाधीन चेक डेमो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पटेहरा क्लस्टर में नेवढि़या में 26.66 लाख की लागत से श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन अन्तर्गत निर्माणाधीन चेक डेम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था लघु सिचाई विभाग मीरजापुर को कार्य में गुणवत्ता लाते हुये समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

उन्होने कहा कि डेम से पानी बहाव के लिये बनाये जा रहे स्लैब/नाला के लेबल सही रखा जाय ताकि पानी का बहाव अच्छी तरह से हो सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्राम ककरद में 26.67 लाख की लागत से तथा ग्राम रेक्शा में 27.88 लाख की लागत से चेक डेम का निरीक्षण किया गया। ग्राम रेक्शा में निरीक्षण के दौरान फर्श पर बिछाये गये पत्थर की इंटरलाकिंग कई जगह टूटे व उखड़े हुये पाये गये जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित जूनयिर इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाते हुये रिपेयरिंग करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने चेक डेम के कुछ दूरी पर टूटी हुयी पुलिया के मरमम्त कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि चेक डेमो के निर्माण में तेजी लाते हुये गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें ताकि क्षेत्र किसानो को इसका लाभ मिल सके।

Related posts

रूस और यूक्रेन में शुरू हुई जंग तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Khula Sach

एआई और रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी नौकरियों की अगली लहर के लिए महत्वपूर्ण: डॉ. अश्वथ नारायण सी एन

Khula Sach

क्विक हील ने वित्त वर्ष 2021 में मजबूत वृद्धि दर्ज की

Khula Sach

Leave a Comment