Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : युवाओं के लिए आज भी प्रेरणा स्त्रोत हैं छत्रपति शिवाजी महाराज – मनोज श्रीवास्तव

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : नगर के बरियाघाट स्थित रामटेक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया । इस मौके का मुख्य अतिथि पद से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि भारत माता के वीर सपूत शिवाजी महाराज आज भी अपने विचारों से समाज और राष्ट्र के युवाओं का पथ प्रदर्शन कर रहे हैं । भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में आजादी के दीवानों ने छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर देश के लिए अपना तन, मन धन न्यौछावर कर दिया। मुगल साम्राज्य से संघर्ष करते हुए उन्होंने संस्कृत और मराठा भाषा को सम्मान दिलाया ।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्रपति शिवाजी भारत के एक महान राजा एवं रणनीतिकार थे । जिन्होंने पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी। उन्होंने औरंगज़ेब के खिलाफ युद्ध लडा और विजय प्राप्त किया । 44 वर्ष की अवस्था में रायगढ़ में उनका राज्यभिषेक हुआ और वह “छत्रपति” बने। उन्होंने अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाइयों की सहायता से राज्य का कुशलता से संचालन किया । भारतीय युद्ध के इतिहास में इन्हे गुरिल्ला युद्ध का जनक कहा जाता है । इस मौके पर रवि शंकर साहू, विशाल मालवीय, अंकुर श्रीवास्तव, विनोद पांडेय, लाखा पहलवान, मोहित गुप्ता, रवि गुप्ता, बच्चा अग्रहरि, मृत्युंजय सिंह, राहुल गुप्ता, अजय साहू, सुनील मुन्नू शुक्ल एवं अखिलेश अग्रहरि आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मनोज दमकल ने किया ।

Related posts

Mirzapur : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एसपी व अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना चील्ह व कछवां पर लगायी गयी चौपाल

Khula Sach

Mirzapur : मृत युवक व परिजनों और आमजन के साथ नपाध्यक्ष बैठे सड़क पर, लगा लम्बा जाम, दरोगा निलंबित!

Khula Sach

Mumbai : करण जौहर ने लॉन्च की यश जौहर फाउंडेशन 

Khula Sach

Leave a Comment