Khula Sach
कारोबारताज़ा खबरमीरजापुर

द रियल कंप्यूटर एजुकेशन में डिबेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

✍️ तपेश विश्वकर्मा

मिर्जापुर : स्वामी विवेकानंद जी के 161वें जयंती महोत्सव “राष्ट्रीय यूवा दिवस के अवसर में इमरती रोड स्थित “द रियल कंप्यूटर एजुकेशन में “नव मतदाता भारत का भाग्य विधाता” शीर्षक पर डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डिबेट में भाग लेने वालों छात्रों में प्रथम स्थान पर तुषार विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान पर सोनम तथा तृतीय स्थान पर याशिका सेठ रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिध्दार्थ सिंह उर्फ मोटी जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी व क्षेत्रीय मंत्री संदीप केशरी ने पुष्पाचन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डाला और नव मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में नीरज केशरी, अंजली प्रजापति, अंकित विश्वकर्मा, ब्रजभूषण दुबे, राघवेंदर उपधाया, आकाश गुप्ता, अभिनव सिंह, आशीष मिश्रा, धीरज केशरी तुसार विश्वकर्मा, राहुल, नवीन, प्रिंस, आदित्यराज आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

UP Assembly Elections 2022: जाने अ‍ॅड.राजेन्द्र कुमार पाण्डेय का परिवहन व्यवस्था एवं अन्य मुद्दों को लेकर संबोधन…

Khula Sach

रीब्रांडिंग कैम्पेन को सफल बनाने वाले 5 फैक्टर

Khula Sach

ऑडी इंडिया ने एक आकर्षक नए अवतार में ‘ऑडी Q5’ लॉन्च की

Khula Sach

Leave a Comment