Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

यातायात नियमों एवं सुरक्षा मानको के प्रति किया जा रहा जागरूक एवं नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा 

मीरजापुर : प्रदेश व्यापी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (15 से 31 दिसंबर 2023 तक) जन जागरूकता अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जन-जन तक अभियान चलाकर सुगम एवं सुरक्षित यातायात के प्रति जन-जागरूक अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान स्कूली छात्र/छात्राओं, वाहन चालकों व आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उनके पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज 20 दिसंबर 2023 को यातायात प्रभारी उ0नि0 विपिन पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा एस.एन. पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के बारें में जानकारी देकर जागरूक किया गया । वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों, दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट धारण न करने वालो, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न धारण करने वालों, मोडिफाइड साइलेंसर तथा निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों की स्पीडगन एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से अल्कोहल लेवल को चेक कर वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है तथा चार पहिया वाहनों में लगायी गयी काली फिल्मों को भी हटवाया जा रहा है । शीतकाल में कोहरा/धुंध के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाकर तथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग करने सहित अन्य सुरक्षा मानको को ध्यान में रखकर यातायात को सुलभ एवं सुगम बनाया जा सकता है। यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है । इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। आम जनमानस से मीरजापुर पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु यातायात नियमों व सुरक्षा मानकों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

Related posts

Himachal Pradesh : धर्मशाला के भागसुनाग में बादल-फटने से आए तबाही के जल-सैलाब से कई घर-पेड व सैकड़ों गाड़ियां जल-त्रासदी की चढ़ी भेट

Khula Sach

Ghaziabad : ‘मनीष कौशिक’ बने एनसीपी के प्रदेश सचिव

Khula Sach

टाटा मोटर्स ने बीएस6 फेज 2 उत्‍सर्जन नियमों से पहले अपने व्‍यावसायिक वाहनों की कीमतें बढ़ाईं 

Khula Sach

Leave a Comment